इस वजह से नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस अब होने वाले हैं बहुत ही खास

इस वजह से नोकिया के एंड्राइड स्मार्टफोंस अब होने वाले हैं बहुत ही खास
HIGHLIGHTS

Nokia 8 के बाद कंपनी के Nokia 6 और Nokia 5 स्मार्टफोंस के लिए जल्द ही ओरियो बीटा टेस्टिंग शुरू की जाएगी.

HMD ग्लोबल के CPO Juho Sarvikas ने पुष्टि की है कि कंपनी के Nokia 6 और Nokia 5 स्मार्टफोंस के लिए जल्द ही ओरियो बीटा टेस्टिंग शुरू की जाएगी. 

Nokia 8 के कुछ समय बाद ही अब इन फोंस के लिए ओरियो बीटा टेस्टिंग की घोषणा की गई है. अभी Nokia 6 और Nokia 5 के लिए इस अपडेट की तारीख का पता नहीं चला है, कि कब यह अपडेट इन स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध हो जाएगा. 

हाल ही में HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, 24 नवम्बर से टॉप मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है. Nokia 2  में 5 इंच की 720p HD डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट से लैस है. क्वॉलकॉम का कहना है कि यह एंट्री-लेवल चिपसेट 4G LTE कनेक्टिविटी लेकर आता है और अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर करता है. यह स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. 

कैमरे की बात करें तो, इस डिवाइस में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. अन्य Nokia स्मार्टफोंस की तरह यह भी स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ एंड्राइड नूगा पर चलता है और आने वाले महीनों में इसे एंड्राइड 8.0 ओरियो पर अपग्रेड कर दिया जाएगा. इस बजट स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को शामिल भी शामिल किया गया है. यह पहला बजट स्मार्टफोन है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है. Nokia 2 स्मार्टफोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी दावा करती है कि यह दो दिन चल सकती है.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo