Nokia 6 को मिलने लगा जुलाई महीने का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच

Updated on 06-Jul-2017
HIGHLIGHTS

Nokia 6 को अभी कुछ समय पहले ही भारत में पेश किया गया है.

Nokia 6 को जुलाई महीने के एंड्राइड सिक्यूरिटी अपडेट मिलना शुरू हो गया है. यह अपडेट ओवर दी एयर मिल रहा है. फ़िलहाल यह अपडेट होन्ग-कोंग और ताइवान में मौजूद Nokia 6 यूनिट्स को मिलना शुरू हुआ है. यह रिपोर्ट Google Pixel और Google Pixel XL स्मार्टफोंस को मिलने वाले जुलाई महीने के एंड्राइड सिक्यूरिटी अपडेट से पहले सामने आई है. इस नए अपडेट के जरिये Nokia 6 में मौजूद कई बग फिक्स होंगे.

भारत में Nokia 6 की कीमत Rs. 14,999 रखी गई है. Nokia 6 स्मार्टफ़ोन सिर्फ अमेज़न पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

Nokia 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नूगा से लैस है. 

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

सोर्स

Connect On :