नोकिया 3 कंपनी का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होगा.
Nokia 3 स्मार्टफ़ोन 13 जून को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने अभी हाल ही में मीडिया को एक लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भी भेजा है. उम्मीद है कि, Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 इस इवेंट में लॉन्च होंगे.
आपको बता दें कि नोकिया 5 में 5.2 इंच कॉम्पैक्ट HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन में रैम 2GB दी गई है इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है. इस डिवाइस में बैट्री 3000mAH दी गई है.
नोकिया 5 में इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा नोकिया के नए फोन में यूजर गूगल ड्राइव पर अनलिमिटेड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा वर्जन मौजूद है. यह फोन टेंपर्ड ब्ल्यू,सिल्वर, मेटल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत 13,301 रुपए है.
वहीं नोकिया 3 की कीमत 9,792 रुपए है. इस फोन में 5 इंच की डिस्पले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास से कवर है. यह फोन मीडियाटेक 6737 SoC पर काम करता है. इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है.
इस डिवाइस में बैटरी 2650mAH है. इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं. यह फोन सिल्वर व्हाइट,मैटल ब्लैक,टेम्पर्ड ब्ल्यू और कॉपर व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर काम करता है.