यह फ़ोन 19 जनवरी से jd.com पर सेल के उपलब्ध होगा. फ़िलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
नोकिया ने बाज़ार में अपना नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया 6 अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. इस फ़ोन की पहली फ़्लैश सेल 19 जनवरी को आयोजित होने वाली है. फ़िलहाल इस फ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. लेकिन यहाँ एक बात पर गौर किया जाये तो आपको बहुत हैरानी होगी.
दरअसल अभी तक नोकिया 6 के लिए 10 लाख लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. फ़िलहाल यह फ़ोन सिर्फ चीन में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह फ़ोन 19 जनवरी से jd.com पर सेल के उपलब्ध होगा. फ़िलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नॉगट से लैस है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.