नोकिया ने भारत में 2017 में आए स्मार्टफोन Nokia 6 डिवाइसों में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बीटा अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. यह अपडेट बीटा लैब्स प्रोग्राम का हिस्सा है और अभी भी इस पर काम चल रहा है. नोकिया के सीपीओ ने भी ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है
नोकिया ने एक महीने पहले ही, यानि कि दिसंबर में ओरियो बीटा लैब्स अपडेट के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया था. जिन लोगों की इस अपडेट में दिलचस्पी है, उन्हें नोकिया की वेबसाइट से साइन इन करने की आवश्यकता होगी. वहीं जो भारत से पंजीकृत(रजिस्टर्ड) हैं, वे अभी ही अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. ये अपडेट बीटा लैब्स प्रोग्राम का हिस्सा है.
हालांकि, नोकिया ने इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की है कि फाइनल वर्जन कब जारी किया जाएगा और इस अपडेट को लेकर बस इतना कहा गया है कि इस पर तेजी से काम चल रहा है.