यह अपडेट 150MB का है और इस अपडेट में कोई अन्य बदलाव नहीं लग रहा है. इस साल के आखिर से पहले Nokia 6 को मिलने वाले ओरियो अपडेट में नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
HMD ने Nokia ब्रैंड की वापसी के साथ स्टॉक एंड्राइड और समय अनुसार अपडेट्स का वादा किया था. इसका मतलब है कि कंपनी गूगल द्वारा नए अपडेट को फाइनल करते ही अपने हैंडसेट्स को को नया सिक्योरिटी पैच उपलब्ध करवाती है. Nokia 6 (TA-1003) के ग्लोबल वर्जन को नवम्बर महीने के लिए नया सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है.
यह अपडेट 150MB का है और इस अपडेट में कोई अन्य बदलाव नहीं लग रहा है. इस साल के आखिर से पहले Nokia 6 को मिलने वाले ओरियो अपडेट में नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
HMD ने घोषणा की है कि Nokia 8 की ओरियो बीता टेस्टिंग पूरी हो चुकी है, इसका मतलब है कि यह अपडेट भी कभी-भी शुरू हो सकता है. Nokia 6 का कोई पब्लिक बीता प्रोग्राम नहीं है जिससे हमें कोई संकेत मिल सके, लेकिन यह बहुत पीछे नहीं हो सकता है.
Nokia 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.