इस अपडेट का साइज़ 150MB है और यह 00WW_3_72A के रूप में आता है और यह अपडेट UI एन्हंसमेंट और इम्प्रूव्स सिस्टम स्टेबिलिटी लेकर आता है.
Nokia 6 को एक नया अपडेट मिल रहा है जिसका साइज़ 150MB है और यह 00WW_3_72A के रूप में आता है और यह अपडेट UI एन्हंसमेंट और इम्प्रूव्स सिस्टम स्टेबिलिटी लेकर आता है.
Nokia 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जो 2.5D गोरिला ग्लास के साथ आती है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फोन एंड्राइड नूगा से लैस है.
यह फोन 3000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है
अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.