Nokia 6 में एक फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. Nokia 6 एंड्राइड 7.0 नूगा पर काम करता है.
नोकिया ने बाज़ार में एक बार फिर अपने एंड्राइड स्मार्टफोंस के साथ वापसी की है. इस बार कंपनी अपने फोंस को एंड्राइड के साथ लाया है. अगर आप भी नोकिया स्मार्टफोंस के फैन हैं और काफी दिनों से कोई नोकिया एंड्राइड डिवाइस खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है.
Nokia 6 में 5.5 इंच की फुल HD 2.5D डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ल्ला ग्लास से लैस है. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए इसमें एक फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. Nokia 6 एंड्राइड 7.0 नूगा पर काम करता है.
कंपनी ने इस पॉवर देने के लिए स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 3GB रैम भी दी गई है. यह 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है.
Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है, वहीं फ्रंट कैमरे पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है और दोनों ही कैमरे f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं. इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट, फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस ऑडियो एन्हेंसमेंट मौजूद है.