Nokia 6 (2018) के स्पेक्स TENAA पर लिस्ट, स्नैपड्रैगन 630 और 16: 9 डिस्प्ले से हो सकता है लैस

Nokia 6 (2018) के स्पेक्स TENAA पर लिस्ट, स्नैपड्रैगन 630 और 16: 9 डिस्प्ले से हो सकता है लैस
HIGHLIGHTS

लिस्टिंग से डिवाइस में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट होने का पता चलता है.

Nokia 6 (2018) पिछले महीने TENAA पर नज़र आया, लेकिन अब चीनी नियामक ने इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा किया है. लिस्टिंग से पता चलता है कि नए चिपसेट के साथ डिवाइस के डिजाइन में थोड़ा बदलाव होगा, लेकिन बैटरी और स्क्रीन ओरिजनल Nokia 6 की तरह ही रहेगा.

HMD ग्लोबल ऑक्टा-कोर CPU, एड्रीनो 508 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 630 के साथ Nokia 6 (2018)  को लॉन्च करेगा. इस चिपसेट के साथ Nokia 7 के बाद, दूसरा HMD फोन होगा. Nokia 7 को अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था.

नया फोन में 5.5 इंच के फुल HD स्क्रीन से लैस होगा, यानि इसमें ट्रेंडी  18:9 डिस्प्ले नहीं होगा. ये डिवाइस 4 GB रैम के साथ  इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट 32 GB और 64 GB के साथ आएगा. लिस्टिंग से डिवाइस के हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट होने का भी पता चलता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें रियर और फ्रंट कैमरा Nokia 6 के समान ही होगा. यानि 16 MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा. फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक साइड में मौजूद होगा.Nokia 6 (2018)  को व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा. TENAA पर इस फोन के आने का मतलब है कि जल्द ही इसका आधिकारिक लॉन्च हो सकता है. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo