इन खास फीचर्स के साथ Nokia 6 2018 हुआ लॉन्च
Nokia 6 (2018) बाज़ार में पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 6 की जगह लेगा.
HMD ग्लोबल ने आज आख़िरकार अपना नया स्मार्टफ़ोन Nokia 6 2018 पेश कर दिया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन चीन में 1499 Yuan की कीमत में पेश किया गया है, जो भारतीय रूपये के हिसाब से Rs 14,655 है.
Nokia 6 2018 को दो वेरियंट में पेश किया गया है, 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट, जिसकी कीमत 1699 Yuan (लगभग Rs. 16,610) है. Nokia 6 2018 बाज़ार में पहले से ही मौजूद Nokia 6 की जगह लेगा.
Nokia 6 2018 फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. इसकी पहली सेल का आयोजन 10 जनवरी को किया जायेगा. यह ब्लैक और स्लिवर रंग में मिलेगा. फ़िलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह फ़ोन भारत में कब सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Nokia 6 2018 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है. फ़ोन में 2.2GHz ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें एड्रेनो 508 GPU भी मौजूद है. यह 4GB की रैम से भी लैस है.
फ़ोन में 16MP का रियर फेसिंग कैमरा मौजूद है. वहीँ फ़ोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से भी लैस है और इसमें एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह 4G VoLTE फीचर के साथ आता है.