digit zero1 awards

Nokia 6 के 2018 एडिशन को मिला TENNA सर्टिफिकेशन, Nokia 9 के साथ हो सकता है लॉन्च

Nokia 6 के 2018 एडिशन को मिला TENNA सर्टिफिकेशन, Nokia 9 के साथ हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

अपडेटेड Nokia 6 एक डुअल-सिम डिवाइस हो सकता है और इस डिवाइस में पतले बेज़ेल डिज़ाइन के साथ बड़ी 18:9 डिस्प्ले मौजूद होगी.

रिपोर्ट का अनुसार HMD ग्लोबल Nokia 6 स्मार्टफोन के 2018 एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह डिवाइस 19 जनवरी को Nokia 9 के साथ लॉन्च हो सकता है. NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 6 जी TENNA सर्टिफिकेशन मिल चुका है, हालाँकि लिस्ट में किसी तस्वीर या डिटेल में स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता नहीं चलता है. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर TA-1054 रखा गया है और यह एक डुअल-सिम डिवाइस हो सकता है. 

Nokia 6 का यह वर्जन Nokia 7 की डिज़ाइन लैंग्वेज से सिमिलर होगा. इस डिवाइस में कम बेज़ेल्स डिज़ाइन हो सकता है और यह डिवाइस हार्डवेयर टच बटन के बिना आएगा और बड़ी 18:9 डिस्प्ले ऑफर करेगा. रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन एक डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और Nokia 8 की तरह ‘बोथी’ फीचर ऑफर करेगा. 

Nokia 6 का 2018 एडिशन 5.5 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा और 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले ऑफर करेगा. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 SoC, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इस डिवाइस के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हो सकता है और अगले साल की शुरुआत के साथ Nokia 9 और Nokia 8 (2018) के साथ लॉन्च होगा. 

Nokia 9 स्मार्टफोन HMD ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है. पिछली रिपोर्ट खुलासा करती है कि इस स्मार्टफोन के 6GB रैम/64GB रोम वेरिएंट की कीमत 3,699 Yuan (Rs 37,000 लगभग) और 6GB रैम /128GB रोम वेरिएंट की कीमत 4,199 Yuan (Rs 42,000 लगभग) होगी. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo