Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन 5 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

Updated on 03-Jan-2018
HIGHLIGHTS

ये स्मार्टफोन में 5.5 इंच के डिस्प्ले और ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है

अगर इंटरनेट पर आ रही खबरों की मानें तो Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन को 5 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. चीन के एक रिटेलर के मुताबिक इस डिवाइस का लॉन्च डेट 5 जनवरी होगा. लिस्टिंग में सामने आई स्पेसिफिकेशन पर भरोसा करें तो Nokia 6 (2018)  स्मार्टफोन 16:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.5 इंच के TFT फुल HD डिस्प्ले से लैस होगा. हालांकि पहले आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ से लैस हो सकता है.

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 630 मौजूद होगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन 16MP के रियर और 8MP के फ्रंट कैमरा से लैस होगा. Nokia 6 स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.

Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन 32GB और 64GB के 2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा. दोनों वेरियंट माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्टिव होगा, यानि स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 3000mAh की होगी. उम्मीद की जा रही है कि 2018 में Nokia 6 के अलावा HMD ग्लोबल Nokia 9, Nokia 8 (2018) और Nokia 3310 4G वेरियंट भी लॉन्च कर सकता है.

Connect On :