Nokia 6.1 4GB रैम वेरिएंट Amazon पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध

Nokia 6.1 4GB रैम वेरिएंट Amazon पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

यह भारत में उपलब्ध स्मार्टफोन्स के मुकाबले एक सस्ता डिवाइस है जो स्नैपड्रैगन 630 SoC और 4GB रैम के साथ आता है।

HMD ग्लोबल ने हाल ही में भारत में Nokia 6.1 या Nokia 6 (2018) को भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन देश में 16,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध था लेकिन वेरिएंट में केवल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद था, जबकि अब कंपनी ने इस वेरिएंट में 4GB रैम ऑफर की है और इसकी कीमत 18,999 रूपये रखी गई है। यह डिवाइस Amazon समर सेल के तहत उपलब्ध हुआ, पिछले वेरिएंट के मुकाबले इस डिवाइस की कीमत 2,000 रूपये अधिक है। यह भारत में उपलब्ध स्मार्टफोन्स के मुकाबले एक सस्ता डिवाइस है जो स्नैपड्रैगन 630 SoC और 4GB रैम के साथ आता है।

डिज़ाइन

Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को भारत में कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि सभी स्मार्टफोंस में आपको कुछ न कुछ अंतर जरुर देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन को 6000 सीरीज के एल्युमीनियम से निर्मित किया गया है, जिसके कारण यह काफी ड्यूरेबल बन जाता है।

स्पेसिफिकेशन

साथ ही स्मार्टफोन में आपको बोथी इफ़ेक्ट भी मिल रहा है। साथ ही स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 630 प्रोसेसर भी मिल रहा है, स्मार्टफोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप स्मार्टफ़ोन को महज 30 मिनट के कम समय में ही पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। फोन को ब्लू, ब्लैक और आयरन गोल्ड रंगों में भारत में पेश किया गया है। 

नए Nokia 6 स्मार्टफोन को एक 5.5-इंच की IPS FHD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है, साथ ही इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बड़ा सकते हैं। फोन में एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।

ऑफर्स

इसके अलावा Amazon इंडिया की अगर बात करें तो इस डिवाइस को लेकर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुछ नए ऑफर्स के साथ लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा भारती एयरटेल की ओर से आप इस डिवाइस के साथ Rs 2,000 का कैशबैक ऑफर भी मिलने वाला है, इसके अलावा आपको 31 दिसम्बर 2018 तक एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। फोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ ख़रीदा जा सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo