Nokia 2.1, Nokia 3.1 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल के साथ Nokia 5.1 को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, इन सभी Nokia स्मार्टफोंस को 12 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Nokia के बजट पोर्टफोलियो में आने वाले Nokia 2.1, Nokia 3.1 3GB और 32GB मॉडल्स के साथ कंपनी ने भारत में अपने Nokia 5.1 को भी उपलब्ध करा दिया है। इन स्मार्टफोंस को भारत में 12 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोंस को Paytm Mall और Nokia के ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।
इसके अलावा इन स्मार्टफोंस को आप ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर्स से भी ले सकते हैं। Nokia 5.1 और Nokia 3.1 स्मार्टफोंस गूगल के एंड्राइड One कार्यक्रम का हिस्सा हैं, इसके अलावा Nokia 2.1 को एंड्राइड Go स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
अगर कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 2.1 को मात्र Rs 6,999 की कीमत में कई रंगों जैसे ब्लू/कॉपर, ब्लू/सिल्वर, और ग्रे/सिल्वर में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा Nokia 3.1 स्मार्टफोन के 3GB मॉडल को कंपनी की ओर से तीन रंगों ब्लू/कॉपर, ब्लैक/क्रोम और वाइट/आयरन के साथ मात्र Rs 11,999 की कीमत में लिया जा सकता है, इस्कर अलावा Nokia 5.1 की चर्चा करें तो इसे आप Rs 14,999 की कीमत में कॉपर, टेम्पर्ड, ब्लू, और ब्लैक के साथ ले सकते हैं। इसका ब्लैक वर्जन कुछ ही दिनों में उपलब्ध हो जाने वाला है।
अगर लॉन्च ऑफर की चर्चा करें तो इन तीनों नोकिया स्मार्टफोंस पर आपको Paytm Recharge और Bill Payments करने पर लगभग 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा सभी फोंस कैशबैक और डाटा ऑफर्स के साथ आ रहे हैं, इन स्मार्टफोंस पर आपको वोडाफ़ोन की ओर से ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप इन स्मार्टफोंस को ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी का कैशबैक मिलने वाला है।