Nokia 5 को Google डिवाइसेज़ से पहले मिला सितम्बर माह का एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट

Nokia 5 को Google डिवाइसेज़ से पहले मिला सितम्बर माह का एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट
HIGHLIGHTS

Google ने अभी तक सितम्बर 2017 के एंड्राइड सिक्योरिटी बुलेटिन को प्रकाशित नहीं किया है.

HMD Global ने Google के Pixel और Nexus डिवाइसेज़ से पहले Nokia 5 स्मार्टफोन को सितम्बर एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट दिया है. इससे पहले भी Nokia 6 को जुलाई में Google के Nexus और Pixel डिवाइसेज़ से पहले सिक्योरिटी पैच मिला था, इसके साथ ही पिछले महीने Nokia 5 और Nokia 6 को Google डिवाइसेज़ के साथ ही एंड्राइड अपडेट मिला था. जैसा कंपनी ने वादा किया था, कंपनी अपने वादे को निभाते हुए अच्छा काम कर रही है. 

Nokia पॉवर यूज़र की रिपोर्ट के अनुसार, 142.1MB का यह सितम्बर सिक्योरिटी पैच यूज़र्स तक पहुँच रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि इस अपडेट में कोई अन्य बदलाव नहीं है. Google ने अभी तक सितम्बर 2017 के एंड्राइड सिक्योरिटी बुलेटिन को प्रकाशित नहीं किया है. इसके अलावा HMD Global ने इस हफ्ते इस बात की भी पुष्टि की थी कि Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 और Nokia 8 को एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा. 

याद दिला दें, Nokia 5 सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया गया था और इसके बाद ही यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हुआ था. वहीं, यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था, और 15 अगुस्त से सेल के लिए उपलब्ध हुआ था. Nokia 5 के होम बटन पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है और इसमें a 5.2 इंच की HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Nokia 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो फ़्लैश के साथ आता है वहीं, इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है. 

Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo