Nokia 4G फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च
Nokia फीचर फोन भारत में सिंगल-सिम और डुअल सिम संस्करणों में लॉन्च हो सकता है
ऐसा लगता है कि HMD ग्लोबल कंपनी जल्द ही अमेरिका में 4G Nokia फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मॉडल नंबर TA-1047 और TA-1060 वाले फोन पहले ही फेडरल कॉम्यूनिकेशन कमीशन (एफसीसी) से सभी आवश्यक अप्रूवल प्राप्त कर चुके हैं. अब 4G Nokia फीचर फोन को ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (एसआईजी) से ब्लूटूथ प्रमाणीकरण भी मिल गया है.
हालांकि, लिस्टिंग से स्मार्टफोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं होता है. NokiaMobonly के जरिये ब्लूटूथ लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन के 5 वेरियंट हैं- TA-1047, TA-1060, TA-1056, TA-1079 और TA-1066.
यह भी कहा जा रहा है कि नोकिया फीचर फोन भारत में सिंगल-सिम और डुअल सिम संस्करणों में लॉन्च हो सकता है. एशिया और यूरोप को Nokia 4G फोन के डुअल सिम के संस्करण प्राप्त होने की उम्मीद है, जबकि बाकी जगह इसके सिंगल-सिम के संस्करण प्राप्त होने की संभावना है.
उम्मीद है कि ये फोन 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम की सीरीज के साथ आ सकता है. नोकिया 4 जी फीचर फोन की FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 133 x 68 मिमी के डायमेंशन के साथ आएगा और इसमें नोकिया E72 के समान एक QWERTY कीबोर्ड होगा.