नोकिया का 3310 फीचर फोन एक साल तक रिप्लेसमेंट गारंटी देगा. इस डिवाइस को MWC में लॉन्च किया गया था. भारत में यह इसी साल लॉन्च किया जाएगा. डिजिट से बात चीत के दौरान HMD ग्लोबल के डायरेक्टर प्रणव श्रॉफ ने बताया कि नोकिया अपने सारे फीचर फोन पर रिप्लेसमेंट गारंटी देगा. प्रणव ने कहा कि कहा कि अगर यूजर के फोन में कोई खामी है और कस्टमर सेंटर पर जाता है तो उसका फोन रिप्लेस कर दिया जाएगा. यह नोकिया के 3310 फोन पर भी लागू होता है.
प्रणव ने बताया कि नोकिया 3310 लॉन्च करने से पहले हमने कन्ज्यूमर्स के बीच सर्वे किया था कि उन्हें सबसे ज्यादा कौन सा फीचर फोन पसंद है और नोकिया 3310 इस रेस में आगे रहा. इसलिए हमने नोकिया 3310 को फिर से लॉन्च करने का फैसला किया. हम इस फोन को मॉडर्न टच देंगे. यह फोन अपने ओरिजनल ब्ल्यू और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा हम हमने येलो और वॉर्म रेड कलर भी इसमें ऐड कर रहे हैं.
प्रणव ने कहा कि हमारे बड़े पैमाने पर फीचर फोन बिजनेस है. इस बिजनेस की मार्केट में बहुत संभावनाएं हैं. नोकिया 3310 एक बेहतरीन सेकेंड डिवाइस हो सकती है. नोकिया 3310 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बार्सीलोना में लॉन्च किया गया था. इस फोन को इसकी लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है. इस डिवाइस 22 घंटे का टॉकटाइम है. इस डिवाइस की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.