digit zero1 awards

नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 3310 मई में हो सकता हैं भारत में लॉन्च

नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 3310 मई में हो सकता हैं भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल ने घोषणा कर जानकारी दी है कि अब नोकिया ब्रांड के तहत पेश किये गये फ़ोन्स जल्द ही ग्लोबल मार्किट में भी उपलब्ध होंगे.

HMD ग्लोबला ने MWC 2017 के दौरान अपनी नोकिया ब्रांड के तहत नोकिया 3, नोकिया 5 और नए नोकिया 3310 को पेश किया है. नोकिया 3 और नोकिया 5 सबसे नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर आधारित होंगे. इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मौजूद होगा, जो अभी तक सिर्फ गूगल पिक्सल में मौजूद था. नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 3310 और नोकिया 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन साल 2017 में मई महीने तक भारत में लॉन्च हो सकते हैं. इसके साथ ही MWC 2017 के दौरान HMD ग्लोबल ने घोषणा कर जानकारी दी है कि अब नोकिया ब्रांड के तहत पेश किये गये फ़ोन्स जल्द ही ग्लोबल मार्किट में भी उपलब्ध होंगे. अभी तक यह नए नोकिया फ़ोन्स सिर्फ चीन के बाजार में ही मिल रहे थे. नोकिया जल्द ही 5G टेक्नोलॉजी को भी बाजार में पेश करेगी.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

नोकिया 3 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच HD डिस्प्ले, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है. नोकिया 3 में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है. नोकिया 3 में 8MP  फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है. नोकिया 3  में 2650mAh की बैटरी दी गई है. नोकिया 3 की कीमत €139 (लगभग Rs. 10,000) है.

वहीँ नोकिया 5 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. वहीँ नोकिया 5 में 13MP का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मौजूद है. इसमें 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. नोकिया 5 की कीमत €189 (लगभग  Rs. 14,000) है.

HMD ग्लोबल ने साथ ही नोकिया 3310 को भी पेश किया है. इसमें 22 दिन  टॉकटाइम मिलेगा और साथ ही  कलर डिस्प्ले भी दी गई है. यह रेड, येलो, ब्लू और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा. नोकिया 3310 अब ज्यादा कलरफुल हो गया है और अब यह कलर डिस्प्ले के साथ आता है और इसका डिज़ाइन भी नया है. इसमें 2.4-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इसका यूआई भी बिलकुल नया है और यह 2G कालिंग को सपोर्ट करता है. नोकिया का दावा है कि नोकिया 3310 एक महीने का स्टैंड-बाये टाइम देगा और यह 22 घंटों का टॉकटाइम भी देगा. इस फ़ोन में FM रेडियो दिया गया है और इसमें 32GB माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट भी मौजूद है. नोकिया 3310 में 2MP का रियर कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. हालाँकि अभी तक इनकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च

इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

सोर्स

Honor 6X (Grey, 32GB) अमेज़न पर 12,999 रूपये में खरीदें

Honor 6X (Gold, 64GB) अमेज़न पर 15,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo