इस फोन में की-बोर्ड डिजाइन, कैमरा कट आउट बिल्कुल नोकिया 3310 के जैसा है.
HMD ग्लोबल ने भारत में पिछले हफ्ते ही अपना बहुप्रतीक्षित फीचर फोन 'Nokia 3310' को भारत में लॉन्च किया था. इस फीचरफोन की कीमत भारत में Rs 3,310 रखी गई है. अब यह फीचर फोन ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. Amazon महज Rs 300 में दे रहा ये शानदार डील्स
भारत में Nokia 3310 से हूबहू मिलता जुलता फीचर फोन Darago 3310 भारत में मात्र Rs 799 में उपलब्ध है. यह फोन नोकिया 3310 के नए स्वरूप से बिल्कुल मिलता जुलता है.
इस फोन में की-बोर्ड डिजाइन, कैमरा कट आउट बिल्कुल नोकिया 3310 के जैसा है. हालांकि नोकिया के इस क्लोन में यूएबी चार्जिंग बॉटम में है जबकि नोकिया 3310 में यूएसबी चार्जिंग टॉप पर है. Nokia 3310 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 2.4 इंच QVGA स्क्रीन मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16MB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे 32GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
Nokia 3310 में 1200mAh बैटरी उपलब्ध है जो 22.1 घंटे का टॉक टाइम देती है और यह डिवाइस 31 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसके अलावा यह डिवाइस 51 घंटे का MP3 प्लेबैक और 39 घंटे का एफएम रेडियो प्ले बैक देती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 3.0 और 3.5mm ऑडियो जैक उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी भी है.