Nokia 3310 4G 256MB/512MB स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
HMD ग्लोबल ने अपनी वेबसाइट पर Nokia 3310 को लिस्ट किया है. जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि ये नया फोन Nokia 3310 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. ये नया फोन 4G सपोर्टिव होने के अलावा, YunOS चलता है, जो एंड्रॉयड का एक फोर्क वर्जन है. अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस
इसके अलावा, ये नया फोन 256MB/512MB स्टोरेज ऑफर करता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगर तुलना करें तो Nokia 3310 नोकिया सीरिज 30+ OS पर चलता है और 16MB स्टोरेज प्रदान करता है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा नया Nokia 3310 4G के ज्यादातर स्पेक्स पूर्ववर्ती फोंस की तरह ही है. ये फोन 240×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 2.4 इंच QGA डिस्प्ले ऑफर करता है. फोन का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ 2MP का है. फोन की बैटरी पिछले फोन की तरह ही 1200mAh की है.
हां नये फोन की अधिकतम स्टैंडबाय टाइम 15 दिनों की बताई जा रही है, जबकि इसके पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 3310 अधिकतम 25.3 दिनों का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करता है. नये फोन Nokia 3310 4G की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और उम्मीद है कि MWC में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में खुलासा किया जायेगा.
हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो इस फोन को बंडल डाटा और कॉलिंग ऑफर के साथ लॉन्च करने के लिये HMD ग्लोबल से बातचीत कर रहा है. साथ ही, HMD ग्लोबल N-Gage और E72 के अपग्रेडेड वेरियंट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ये दोनों डिवाइस 4G सपोर्टिव और अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं.