Nokia 3310 का 3G वेरिएंट भारत में नहीं होगा लॉन्च

Updated on 06-Oct-2017
HIGHLIGHTS

HMD Global ने पुष्टि की है कि Nokia 3310 का 3G वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं होगा. हालाँकि कंपनी Nokia ब्रैंड के 4G फीचर फोन पर विचार कर सकती है.

HMD Global ने पुष्टि की है कि Nokia 3310 का 3G वेरिएंट भारत में लॉन्च होगा. हालाँकि कंपनी Nokia ब्रैंड के 4G फीचर फोन पर विचार कर सकती है.

HMD Global के वाइस प्रेज़िडेंट Ajey Mehta जो Nokia ब्रैंड के फोंस बनाने और बेचने के लिए लाइसेंस रखते हैं, उन्होंने सलाह दी है कि भारत के लिए सस्ता Nokia 4G फीचर फोन बनाना चाहिए. सैमसंग के इन स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट दे रहा है डिस्काउंट

ET के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, JioPhone निश्चित रूप से सेगमेंट पर असर डालेगा. हम इसका परिणाम देखते हैं. अगर हम एक व्यवहारिक व्यवसाय प्रस्ताव देखते हैं तो हम ज़रूर इस पर विचार करेंगें और इसमें हिस्सा लेंगें. 

उनके बयान से लगता है कि JioPhone के परिणाम अगर सही होते हैं तो Nokia भी बजट 4G फीचर फोन सेगमेंट में हिस्सा लेगा. अभी JioPhone प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और कंपनी ने इस साल दिसम्बर तक 6 मिलियन डिवाइसेज़ की शिपमेंट करने का वादा किया है.

HMD Global ने हाल ही में भारत में Nokia 8 लॉन्च किया था और यह डिवाइस OnePlus 5 का एक मज़बूत प्रतियोगी लग रहा है. 

सैमसंग के इन स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट दे रहा है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :