Nokia 3310 का 3G वेरिएंट नए कलर्स में हुआ लॉन्च

Updated on 29-Sep-2017
HIGHLIGHTS

यह नया वेरिएंट नए UI के साथ 3G कनेक्टिविटी ऑफर करता है. यूज़र्स अब नई कलर थीम्स भी चुन सकते हैं और कंपनी का कहना है की यह 3G वेरिएंट वोल्युम में 2G वर्जन से केवल 13.29 प्रतिशत बढ़ा है. अभी तक भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

HMD Global ने Nokia 3310 फीचर फोन का 3G वेरिएंट लॉन्च किया है. यह फोन कंपनी ने इस साल भारत में मई महीने में लॉन्च किया था, लॉन्च के समय इसकी कीमत Rs 3,310 थी और यह 2G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता था. HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने नए फोन कि तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं. फिल्पकार्ट पर आज इन स्मार्टफोंस पर है डिस्काउंट

https://twitter.com/sarvikas/status/913257580947955713?ref_src=twsrc%5Etfw

इस डिवाइस के 3G वेरिएंट कि कीमत 69 Euros (Rs 5,322 लगभग) है और यह फोन मध्य-अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा. अभी तक भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

Nokia 3310 फोन नए एज्यूर और चारकोल कलर में लॉन्च किया गया है, अभी यह वार्म रेड, येलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. यह 3G वेरिएंट कीपेड बटन और कस्टमाइज़ेबल रेट्रो UI के बीच ज़्यादा स्पेस ऑफर करता है जिससे यूज़र्स अपने अनुसार नए थीम्स और आइकॉन्स को चुन सकता है. 

नया nokia 3310 फोन 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले से लैस है और फीचर OS पर चलता है. इसके इंटरनल स्टोरेज को 32MB से बढाकर 64MB करा गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. nokia 3310 में 1200mAh कि बैटरी मौजूद है और HMD दावा करती है कि यह फोन 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 22 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करती है. इसका मेजरमेंट 115.6 x 51.0 x 12.8mm है और बैटरी के साथ इसका वज़न 80 ग्राम है. 

Nokia 3310 में 2MP का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ आता है. यह LED फ़्लैश LED टॉर्चलाइट का काम भी करती है. यह 39 घंटे के FM रेडियो प्लेबैक के साथ 51 घंटे तक का MP3 प्लेबैक ऑफर करता है. 

फिल्पकार्ट पर आज इन स्मार्टफोंस पर है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :