HMD Global ने भारत में अपने Nokia 3.1 स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को भारत में Rs 10,499 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह 21 जुलाई से भारत में लगभग सभी मोबाइल रिटेलर्स के अलावा ऑनलाइन नोकिया।कॉम और Paytm Mall से ख़रीदा जा सकता है।
अगर Nokia 3.1 स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अगर आप इसे Paytm Mall के माध्यम से लेते हैं तो एक QR Code को स्कैन करने पर आपको लगभग 10 फीसदी का कैश आगामी रिचार्ज और बिल पेमेंट आदि पर मिलने वाला है। इसके अलावा Paytm के माध्यम से इन्हें दो मूवी टिकेट जिनकी कीमत Rs 250 कैशबैक के रूप में मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस डिवाइस को खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक मिलने वाला है।
इसके अलावा अगर आप वोडाफ़ोन के ग्राहक हैं तो आपको कंपनी की ओर से अनलिमिटेड कॉल्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी ने अपने एक नोट में कहा है कि, “Rs 149 के रिचार्ज पर आपको 1GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100SMS प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलने वाले हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप 2G से 3G पर जा रहा हैं, तो आपको इस डिवाइस के साथ कंपनी की ओर से 1GB डाटा डेली, 28 दिनों के लिए मिलने वाला है। हालाँकि अगर आप Rs 595 का रिचार्ज करते हैं तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन और 18GB डाटा 6 महीने के लिए मिलने वाला है।”
Nokia 3.1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 5.2-इंच की HD+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मिल रही है। इस डिस्प्ले को 2.5D का कर्व भी दिया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड वन पर आधारित है। इसके अलावा यह एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है, हालाँकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिवाइस एंड्राइड P का भी अपग्रेड किया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस, LED फ़्लैश और f/2।0 अपर्चर के साथ मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में आपको एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Nokia 3।1 में आपको क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के अलावा 2GB की रैम के सतब 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में आपको एक 2,990mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।