नोकिया ने अपने Nokia 3 और Nokia 5 के नए वैरिएंट्स के तौर पर अपने Nokia 3.1 और Nokai 5.1 स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोंस को एंड्राइड वन के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि Nokia 5 स्मार्टफोन को स्नेपड्रैगन 450 के साथ लॉन्च करने के बाद Nokia 5.1 को मीडियाटेक के चिपसेट पर लॉन्च किया जाना कंपनी की एक समझ में न आने वाली बात कही जा सकती है। Nokia 5.1 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हेलिओ P18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा Nokia 3.1 को मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। हालाँकि इन स्मार्टफोंस को कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया है।
Nokia 3.1 स्मार्टफोन को एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.2-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसे 720×1440 पिक्सल के साथ पेश किया गया है। जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि इसमें मीडियाटेक का चिपसेट दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz की है, इसके अलावा यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन को एक पॉलीकार्बोनेट बॉडी जो एल्युमीनियम मिड-फ्रेम के साथ आई है के साथ लॉन्च किया गया है, ऐसा ही कुछ हम Nokia 3 स्मार्टफोन में भी देख चुके हैं। हालाँकि Nokia 3.1 स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रहा है।
फोन में 2GB/3GB की रैम के साथ 16GB/32GB की स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। कैमरा की बात करें तो फोन में आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 2990mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके 2GB रैम वैरिएंट की कीमत 139 यूरो यानी लगभग Rs 11,120 है, इसके अलावा इसके 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 169 यूरो है, यानी इसे आप लगभग Rs 13,521 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा यह दोनों ही मॉडल जून में सेल के लिए उपलब्ध हो जाने वाले हैं।
अब अगर Nokia 5.1 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की श्रेणी में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन है। इसके अलावा इसे भी एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
इसके अलावा आपको बता दें कि इसे एक 5.5-इंच की FHD+ पैनल के साथ लॉन्च किया गया है, और इस डिवाइस की डिस्प्ले को 2.5D का कर्व भी दिया गया है। इस डिवाइस में भी एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसे 3GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज से लैस करके लॉन्च किया गया है।
फोन में मौजुक कैमरा की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन में एक 2970mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, और इसे एंड्राइड 8।0 Oreo पर पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 189 यूरो यानी लगभग Rs 15,122 है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट की है, हालाँकि इसके 3GB रैम वैरिएंट को आप 219 यूरो यानी लगभग Rs 17,522 में ले सकते हैं।