एंड्राइड 7.1.1 का अपडेट मिलने के बाद इस फ़ोन को 'ऐप शॉर्टकट' नाम का फीचर मिलेगा.
Nokia 3 को पिछले महीने भारत में एंड्राइड 7.0 के साथ पेश किया गया था. इसके साथ ही Nokia 6 और Nokia 5 को भी पेश किया गया था. अब पता चला है कि, Nokia 3 को अगस्त महीने के आखिर तक एंड्राइड 7.1.1 नूगा का अपडेट मिलेगा. इस बारे में कंपनी के एक आधिकारी ने जानकारी दी है. इसका मतलब है कि इस फ़ोन को यह अपडेट मिलने में अभी एक महीने के समय लगेगा.
एंड्राइड 7.1.1 का अपडेट मिलने के बाद इस फ़ोन को 'ऐप शॉर्टकट' नाम का फीचर मिलेगा. कीबोर्ड के जरिये यूजर डायरेक्टली GIF भी भेज सकते हैं.
आपको बता दें कि, इस फोन में 5 इंच की डिस्पले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास से कवर है. यह फोन मीडियाटेक 6737 SoC पर काम करता है. इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 2650mAH है.
इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं. यह फोन सिल्वर व्हाइट,मैटल ब्लैक,टेम्पर्ड ब्ल्यू और कॉपर व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर काम करता है.