Nokia 3 कंपनी का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन है. इसे फ़रवरी में एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ पेश किया गया था. Nokia 3 को जल्द ही एंड्राइड 7.1.1 नूगा का अपडेट मिलेगा. यह जानकारी HMD ग्लोबल के CO Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है.
उन्होंने लिखा है कि, 7.1.1 अपडेट को मंजूरी मिल गई है और यह जल्द हो रोल्ड आउट भी हो जायेगा. Nokia 3 की कीमत Rs. 9,792 है. इस फोन में 5 इंच की डिस्पले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास से कवर है. यह फोन मीडियाटेक 6737 SoC पर काम करता है. इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 2650mAH है.
इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं. यह फोन सिल्वर व्हाइट,मैटल ब्लैक,टेम्पर्ड ब्ल्यू और कॉपर व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा. यह डिवाइस एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर काम करता है.