नोकिया का ये सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन अब इस वजह से हुआ और भी खास

Updated on 11-Dec-2017
HIGHLIGHTS

इस अपडेट का साइज़ 345MB है, यह एक सिक्योरिटी अपडेट है जो दिसम्बर महीने के लिए एंड्राइड फिक्सेज़ लेकर आता है.

HMD ग्लोबल ने अपने  Nokia 3 स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट का साइज़ 345MB है, यह एक सिक्योरिटी अपडेट है जो दिसम्बर महीने के लिए एंड्राइड फिक्सेज़ लेकर आता है. यह HMD ग्लोबल का पहला Nokia ब्रांडेड स्मार्टफोन है जिसे दिसम्बर सिक्योरिटी पैच मिल रहा है. 

यह लो-एंड फोन वर्तमान में एंड्राइड 7.1.1 पर काम करता है. हालाँकि कंपनी ने शुरुआत में कहा था कि इस डिवाइस को एंड्राइड 7.1.2 अपडेट मिलेगा. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि इस डिवाइस को सीधा ओरियो अपडेट मिलेगा.

Nokia 3 फोन में 5 इंच की डिस्पले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास से कवर है. यह फोन मीडियाटेक 6737 SoC पर काम करता है. इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 2650mAH है. इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं. इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :