Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3, Nokia 3310 की भारतीय लॉन्च डेट के बारे में सोमवार को हो सकता है खुलासा
HMD ग्लोबल 8 मई को नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. हालाँकि की कंपनी ने इन फ़ोन के लॉन्च के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
भारत में Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3, Nokia 3310 किस दिन लॉन्च होंगे. इस बारे में सोमवार 8 मई को जानकारी मिल सकती है. दरअसल HMD ग्लोबल 8 मई को नई दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है. हालाँकि की कंपनी ने इन फ़ोन के लॉन्च के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि इस इवेंट में Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3, Nokia 3310 की भारतीय लॉन्च डेट के बारे में जानकारी मिलेगी.
Nokia 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास के साथ दी गई है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे काफी खास लुक देता है.
Nokia 5 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. वहीँ नोकिया 5 में 13MP का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मौजूद है. इसमें 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. नोकिया 5 की कीमत €189 (लगभग Rs. 14,000) है.
Nokia 3 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच HD डिस्प्ले, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है. नोकिया 3 में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है. नोकिया 3 में 8MP फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है. नोकिया 3 में 2650mAh की बैटरी दी गई है. नोकिया 3 की कीमत €139 (लगभग Rs. 10,000) है.
Nokia 3310 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 22 दिन टॉकटाइम मिलेगा और साथ ही कलर डिस्प्ले भी दी गई है. यह रेड, येलो, ब्लू और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा. Nokia 3310 अब ज्यादा कलरफुल हो गया है और अब यह कलर डिस्प्ले के साथ आता है और इसका डिज़ाइन भी नया है. इसमें 2.4-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इसका यूआई भी बिलकुल नया है और यह 2G कालिंग को सपोर्ट करता है. नोकिया का दावा है कि Nokia 3310 एक महीने का स्टैंड-बाये टाइम देगा और यह 22 घंटों का टॉकटाइम भी देगा. इस फ़ोन में FM रेडियो दिया गया है और इसमें 32GB माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट भी मौजूद है. नोकिया 3310 में 2MP का रियर कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.