digit zero1 awards

नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश
HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल ने नोकिया 3310 को कलर डिस्प्ले के साथ एक बार फिर लॉन्च किया है.

MWC 2017 के दौरान HMD ग्लोबल ने घोषणा कर जानकारी दी है कि अब नोकिया ब्रांड के तहत पेश किये गये फ़ोन्स जल्द ही ग्लोबल मार्किट में भी उपलब्ध होंगे. अभी तक यह नए नोकिया फ़ोन्स सिर्फ चीन के बाजार में ही मिल रहे थे. नोकिया जल्द ही 5G टेक्नोलॉजी को भी बाजार में पेश करेगी. अभी तक नोकिया 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन सिर्फ चीन में ही उपलब्ध था, अब यह ग्लोबल बाजार में भी मिलेगा. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर,  4GB रैम और  64GB स्टोरेज मौजूद है. यह  16MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरे से लैस है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है.

इसके साथ ही नोकिया 3 और नोकिया 5 को भी आज पेश किया गया है. यह दोनों 5.2-इंच HD डिस्प्ले, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. नोकिया 3 में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है, वहीँ नोकिया 5 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. नोकिया 3 में 8MP  फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है. वहीँ नोकिया 5 में 13MP का रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मौजूद है. इसमें 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. नोकिया 3  में 2650mAh की बैटरी दी गई है, वहीँ नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. नोकिया 3 की कीमत €139 (लगभग Rs. 10,000) और €189 (लगभग  Rs. 14,000) है. यह डिवाइसेस एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित हैं. 

HMD ग्लोबल ने साथ ही नोकिया 3310 को भी पेश किया है. इसमें 22 दिन  टॉकटाइम मिलेगा और साथ ही  कलर डिस्प्ले भी दी गई है. यह रेड, येलो, ब्लू और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo