Nokia 3 को मिला ज़रूरी कैमरा अपडेट, अब इसका कैमरा हुआ और भी खास
Nokia 3 स्मार्टफोन इस साल 13 जून को भारत में लॉन्च हुआ था.
Nokia ने प्ले स्टोर में अपने कैमरा ऐप को Nokia 3 के लिए अपडेट किया है, हालाँकि कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशंस शेयर नहीं की है.पहले Nokia 3 के कैमरे में डिसेंट डिटेल लेवेल्स थे लेकिन इसके कॉर्नर सॉफ्टनेस, नोइज़ और ऑटोफोकस निराशाजनक थे.
Nokia 3 फोन में 5 इंच की डिस्पले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास से कवर है. यह फोन मीडियाटेक 6737 SoC पर काम करता है. इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 2630mAH है. इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं.
Nokia 3 स्मार्टफोन इस साल 13 जून को भारत में लॉन्च हुआ था इस डिवाइस के साथ HMD Global ने अपना दूसरा डिवाइस Nokia 5 भी लॉन्च किया था जिसमें 5.2 इंच की कॉम्पैक्ट HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन में रैम 2GB दी गई है इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है. इस डिवाइस में बैट्री 3000mAH दी गई है. Nokia 5 में इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है
अगर आप भी Nokia 3 इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने फोन के कैमरा ऐप को अपडेट कीजिए और देखिए कि Nokia 3 का कैमरा कितना इम्प्रूव हुआ है.