Nokia ने कर दिया कमाल! 5000 रुपये से कम कीमत में पेश किया दो डिस्प्ले वाला 4G Phone

Updated on 31-Aug-2022
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन बाजार में लंबे समय के बाद Nokia ने अपना कमबैक किया है और अपने एक बेहद ही सस्ते फोन को लॉन्च कर दिया है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 5000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है।

आपको बता देते है कि आप इसे 4,699 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन बाजार में लंबे समय के बाद Nokia ने अपना कमबैक किया है और अपने एक बेहद ही सस्ते फोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 5000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है, इसके अलावा इसे दो डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसा भी कह सकते है कि Nokia ने कम कीमत में अपने एक फ्लिप फोन को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन में आपको कैसे स्पेक्स मिल रहे है, साथ ही इसकी असल कीमत क्या है। 

Nokia 2660 Flip Phone के स्पेक्स और कीमत

नए नोकिया फ्लिप फोन को कंपनी की ओर से डुअल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको डुअल सिम कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 2.8-इंच की मेन डिस्प्ले मिलती है, इतना ही नहीं, इसमें आपको एक 1.77-इंच की दूसरी डिस्प्ले भी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: 30W चार्जिंग के साथ आएगा Apple iPhone 14 Pro

https://twitter.com/NokiamobileIN/status/1564508261076049922?ref_src=twsrc%5Etfw

Nokia के इस Nokia Flip फोन में आपको 48MB की रैम मिल रही है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 128MB की स्टॉरिज मिल रही है। इस स्टॉरिज को आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं। यानि इसका सीधा सा मतलब है कि आप इसकी स्टॉरिज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। Nokia Flip Phone में आपको Unisoc T107 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा यह KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

इस फोन के कुछ अन्य फीचर आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में आपको GPRS, Bluetooth और एक 3.5mm का ऑडियो जैक मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको अन्य बहुत से फीचर मिल रहे हैं। 

कैमरा आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में आपको एक 0.3MP का सिंगल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको LED फ्लैश का साथ भी मिलता है, आप इससे विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। फोन में आपको एक 1450mAh की बैटरी मिल रही है, जो हट सकती है, यानि यह एक रिमुवेबल बैटरी है। इस फोन को आप तीन अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं, यह फोन ब्लू, रेड और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा अगर इसकी कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि आप इसे 4,699 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सैमसंग ट्रांसपेरेंट रियर डिस्प्ले के साथ डुअल-स्क्रीन फोन पर कर रहा काम

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :