Nokia-ब्रांडेड फोंस बनाने वाली कंपनी HMD Global ने तीन नए किफायती 4G फीचर फोन्स – Nokia 215 4G, 225 4G और 235 4G को लॉन्च किया है। इन फोन्स का उद्देश्य यूरोप, एशिया प्रशांत, अफ्रीका और मध्य पूर्व को निशाना बनाते हुए कम कीमत पर बेसिक स्मार्टफोन फीचर्स और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
नोकिया के 215 4G, 225 4G और 235 4G की कीमत क्रमश: EUR 59 (लगभग 5,200 रुपए), EUR 69 (लगभग 6,100 रुपए) और EUR 79 (लगभग 7000 रुपए) रखी गई है। ये डिवाइसेज स्मूद पॉलिकार्बोनेट बॉडी के साथ एक रिफ्रेश्ड डिजाइन ऑफर करते हैं और पीछे की तरफ Nokia उकेरा हुआ है। इसके अलावा ये फोन्स ढेरों कलर ऑप्शंस जैसे पीच, ब्लैक, डार्क ब्लू, पिंक, पर्पल और ब्लू में आते हैं।
यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी सस्ते मिलेंगे ये 5G Phone, Amazon Summer Sale में होगा धमाका
परफॉर्मेंस के लिए तीनों मॉडल्स Unisoc T107 चिपसेट और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इसमें 1450mAh की बैटरी मिलती हैं जिन्हें निकाला भी जा सकता है और ये 9.8 घंटों का टॉक टाइम का वादा करती है। फोन्स में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और पहले से इंस्टॉल किया हुआ क्लासिक स्नेक गेम मिलता है।
मुख्य अंतर डिस्प्ले साइज़ और कैमरा क्षमताओं में हैं। नोकिया 215 और 235 फोन्स 2.8-इंच QVGA IPS LCD डिस्प्ले के साथ आते हैं, जबकि 225 में 2.4 इंच की स्क्रीन मिलती है। वहीं 215 में कैमरा की कमी है, तो 225 4G फोन LED फ्लैश के साथ एक VGA रियर कैमरा को सपोर्ट करता है और 235 में एक 2MP का मेन कैमरा दिया है।
दूसरे कॉमन फीचर्स में MP3 प्लेयर, FM रेडियो सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। दिलचस्पी की बात यह है कि भारत, अफ्रीका, मध्य पूर्व और चुनिंदा APAC देशों में बिकने वाले यूनिट्स “क्लाउड ऐप्स’ के साथ प्री-लोडेड आएंगे जो खबरों, मौसम और यूट्यूब शॉर्ट्स का एक्सेस ऑफर करेंगे।
यह भी पढ़ें: ये सरकारी कंपनी फ्री में लगा रही WiFi; यहाँ से फटाफट Online कर दें Apply, Jio-Airtel-Vi के साथ हो गया खेला
लॉन्च पर कमेन्ट करते हुए HMD के इनसाइट, प्रपोज़िशन और प्रोडक्ट मार्केटिंग के ग्लोबल हेड, Adam Ferguson ने कहा कि ये फोन्स यूजर की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं – कुछ इनका इस्तेमाल डिस्कनेक्ट होने के लिए करेंगे, तो कुछ इंटरनेट एक्सेस और मनोरंजन के लिए जुड़ेंगे।
नोकिया के ये तीनों फोन्स शुरुआत में यूरोप में उपलब्ध होंगे और बाद में भारत समेत दूसरे बाजारों में पेश किए जाएंगे।