Nokia 2 स्मार्टफोन को किया जाएगा एंड्राइड 8.1 ओरियो पर अपडेट

Nokia 2 स्मार्टफोन को किया जाएगा एंड्राइड 8.1 ओरियो पर अपडेट
HIGHLIGHTS

Sarvikas और HMD ने अभी इस अपडेट के जारी होने के लिए किसी तारीख की पुष्टि नहीं की है.

Nokia 2 को अक्टूबर महीने की आखिर में HMD ग्लोबल के लोवेस्ट एंड स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया था. यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नूगा के साथ पिछले महीने कुछ बाज़ारों में उपलब्ध हुआ. 

हालाँकि, Nokia 2 डिवाइस को एंड्राइड 8.1 ओरियो पर अपडेट किया जाएगा. यह जानकारी HMD के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas द्वारा पता चली है इसलिए इसे आधिकारिक समझा जा सकता है. Nokia 2 शायद एक सस्ता फोन है जिसे ओरियो अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है. 

दूसरी तरफ, Sarvikas और HMD ने अभी इस अपडेट के जारी होने के लिए किसी तारीख की पुष्टि नहीं की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भी खुलासा हुआ था कि एंड्राइड 8.1 अपडेट कई एंड्राइड गो मेमोरी मैनेजमेंट इम्प्रूव्मेंट्स के साथ आएगा, जिसका मतलब Nokia 2 की परफॉरमेंस केवल समय के साथ बेहतर होगी. आप एक लो-एंड डिवाइस के बारे में इससे ज़्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo