Nokia 2 को सीधे मिलेगा एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट, मेमोरी मैनेजमेंट फीचर्स होंगे शामिल
Juho Sarvikas ने Nokia 2 यूज़र्स के ट्वीट पर रिप्लाई भी किया, उन्होंने इस अपडेट के लिए कोई समय नहीं बताया. हाल ही में Nokia 5 और Nokia 6 को एंड्राइड 8.0 ओरियो बीटा अपडेट मिलना शुरू हुआ था, वहीं Nokia 3 को अभी यह अपडेट मिलना बाकि है.
HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने पुष्टि की है कि Nokia 2 को एंड्राइड 8.0 अपडेट के बजाए सीधा एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट मिलेगा. उनहोंने कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन उन्होंने यह बताया कि इस अपडेट में मेमोरी मैनेजमेंट इम्प्रूवमेंट के साथ कई फीचर्स मौजूद होंगे, ये फीचर्स फोन में केवल 1GB रैम होने की वजह से ज़रूरी हैं.
Juho Sarvikas ने ट्विटर के माध्यम से भी इस बात की पुष्टि की है. Nokia 2 केवल 1GB रैम के साथ आता है, यह एंड्राइड 8.1 रिलीज़ पर सपोर्टेड होगा लेकिन इसे एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) प्रोग्राम में मूव नहीं किया जा सकता है, हालाँकि एंड्राइड गो मेमोरी मैनेजमेंट इम्प्रूवमेंट को शामिल किया जाएगा.
Hi! It will receive Android Oreo. 1GB RAM devices will be supported on 8.1 release where many of the Android Go memory management improvements will be integrated. Nokia 2 performance will only get better over time!
— Juho Sarvikas (@sarvikas) December 28, 2017
उनके ट्वीट से पता चलता है कि भविष्य में 1GB रैम के साथ लॉन्च होने वाले डिवाइसेज़ एंड्राइड 8.1 और एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) सपोर्ट सपोर्ट कर सकते हैं जिस तरह हाल ही में Nokia 1 के रुमर में देखा गया था.
Juho Sarvikas ने Nokia 2 यूज़र्स के ट्वीट पर रिप्लाई भी किया, उन्होंने इस अपडेट के लिए कोई समय नहीं बताया. हाल ही में Nokia 5 और Nokia 6 को एंड्राइड 8.0 ओरियो बीटा अपडेट मिलना शुरू हुआ था, वहीं Nokia 3 को अभी यह अपडेट मिलना बाकि है.