Nokia 2 को मिला FCC सर्टिफिकेशन
Nokia 2 को HMD Global का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन माना जा रहा है, इसकी कीमत Nokia 3 से कम हो सकती है. यह स्मार्टफोन 4 अलग वेरिएंट्स में देखा गया है और यह एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलेगा.
HMD Global के Nokia 2 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कई लीक्स आ चुके हैं. इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन भी मिल गया है और यह इसके 4 वेरिएंट्स को इंडीकेट कर रहा है. Nokia 2 के चार मॉडल नंबर्स का खुलासा हुआ है, TA-1007, TA-1023, TA-1029 और TA-1035 लेकिन अभी इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है.
Nokia 2 कोई मिस्ट्री डिवाइस नहीं है, इसे GeekBench, बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर देखा जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत Nokia 3 से कम होगी, और यह स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट तथा 1GB रैम से लैस होगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलेगा. लीक हुई तस्वीर में इसका डिज़ाइन Lumia 620 से मेल खाता दिख रहा है. कम्पनी के अन्य हैण्डसेट्स के कैपसिटीव बटन के विपरीत इस हैंडसेट में ओन-स्क्रीन एंड्राइड नेविगेशन बटन भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जो 720p के HD रेजोल्यूशन के साथ आएगी. इस डिवाइस में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध होगा. यह डिवाइस 2800mAh की बैटरी से लैस होगा और यह एक बजट डिवाइस होगा जो चीन के अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं को टक्कर दे सके.
Nokia 2 के FCC सर्टिफिकेशन से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि, यह स्मार्टफोन कम्पनी के फ्लैगशिप Nokia 8 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो सकता है. 16 अगस्त को लंदन में फ़िनलैंड की कम्पनी HMD Global, Nokia ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि, यह स्मार्टफोन 5.3 इंच क्वैड HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा.
Nokia 8 डुअल रियर कैमरे सेटअप के साथ Zeiss पार्टनरशिप वापिस ला सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत €589 (लगभग Rs 44,500) मानी जा रही है. Nokia 2 के FCC सर्टिफिकेशन से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि HMD Global अपना एंट्री-लेवल और फ्लैगशिप हैंडसेट एक ही समय लॉन्च करेगी.