Nokia 2 एंट्री-लेवल एंड्राइड स्मार्टफोन नवम्बर में होगा लॉन्च

Updated on 26-Sep-2017
HIGHLIGHTS

Nokia 2 स्मार्टफोन HMD Global का सस्ता फोन होगा. इस डिवाइस पर ऑन-स्क्रीन बटन्स मौजूद होंगे और यह 4000mAh की बैटरी से लैस होगा.

HMD Global का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Nokia 2 नवम्बर में लॉन्च हो सकता है. इस डिवाइस के लॉन्च की जानकारी Nokia के म्यांमार के फेसबुक पेज पर देखी गई थी और GSMArena की रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी अन्य बाज़ारों में इस डिवाइस के लॉन्च के कोई संकेत नहीं हैं.

HMD Global के अभी के स्मार्टफोन लाइनअप में Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 और Nokia 8 शामिल हैं. कंपनी इस लाइनअप में दो नए स्मार्टफोंस शामिल कर सकती है. इनमें से एक डिवाइस एंट्री-लेवल Nokia 2 और एक डिवाइस प्रीमियम फ्लैगशिप Nokia 9 हो सकता है. Nokia 9 को Nokia 2 से पहले लॉन्च किया जा सकता है और दोनों हैण्डसेट्स इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकते हैं. 

फीचर्स की बात की जाए तो Nokia 2 में 4.7 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी और यह क्वॉलकॉम के एंट्री लेवल स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट से लैस होगा. यह स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आएगा. Nokia 2 में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इस फोन में सॉफ्टवेयर आधारित नेविगेशन बटन मौजूद होंगें जबकि कंपनी के अन्य डिवाइसेज़ में कैपेसिटिव नेवीगेशन कीज़ दी गई हैं. इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद होगी जो सीधे Xiaomi के सबसे ज़्यादा बिकने वाले Redmi 4 को टक्कर देगी और साथ ही यह फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में Moto E4 सीरीज़ को भी टक्कर देगा.  

दूसरी तरफ, Nokia 9 बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और ऑन-स्क्रीन बटन के साथ आएगा. दोनों ही स्मार्टफोंस के रेंडर्स लीक हो चुके हैं और यह इस सेगमेंट कई डिवाइस को टक्कर देने में HMD Global की मदद करेगा. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :