नोकिया का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन अब यहाँ हुआ सेल के लिए उपलब्ध

नोकिया का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन अब यहाँ हुआ सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Nokia 2 स्मार्टफोन US में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है जिसे Amazon, B&H, और Best Buy द्वारा बुक किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग $99 होगी.

अक्टूबर महीने के आखिर में HMD Global का एंट्री-लेवल एंड्राइड स्मार्टफोन Nokia 2 आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था, यह एक किफ़ायती फोन है. यह फोन रूस और साउथ अफ्रीका में पहले ही उपलब्ध हो चुका है और अब ऐसा लग रहा है कि अगला बैच US में ही पेश होगा. 

Nokia 2 स्मार्टफोन US में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है जिसे Amazon, B&H, और Best Buy द्वारा बुक किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग $99 होगी. बेशक, आप एक अनलॉक यूनिट खरीद रहे हैं, लेकिन एक बात ध्यान रखें कि यह डिवाइस केवल GSM बेस कैरिएर जैसे AT&T और T-Mobile आदि के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डिवाइस स्प्रिंट या वेरिज़ोन पर काम नहीं करेगा. 

Nokia 2 स्मार्टफोन में एक 4,100 mAh की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस में 5 इंच की 720p डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस 1GB रैम, 8GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट से लैस है. इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP का है जो LED फ़्लैश के साथ आता है, वहीं सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

अभी तक प्री-ऑर्डर्स ले रहे इन रिटेलर्स द्वारा Nokia 2 की रिलीज़ डेट की पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस फोन को रिलीज़ किया जाएगा. 

सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo