ये हो सकता है नोकिया का अब तक का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन

Updated on 23-Oct-2017
HIGHLIGHTS

Nokia 2 स्मार्टफोन HMD Global का एंट्री-लेवल एंड्राइड स्मार्टफोन हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन 5 इंच की डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी के साथ आएगा.

Nokia 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले US के एक रिटेलर द्वारा इसे लिस्टेड किया गया है. लिस्ट में पता चलता है कि यह फोन लगभग $99 की कीमत में उपलब्ध होगा. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारत में Xiaomi की Redmi सीरीज़ और और अन्य बाज़ारों में मौजूद फोंस को टक्कर देगा. 

US में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर B&H फोटो ने Nokia 2 को लिस्ट में शामिल किया है जहाँ इसकी कीमत $99 (लगभग Rs 6,500) है. यह लिस्ट पहली बार WinFuture पर देखी गई थी. Nokia 2 की USP इसकी 4000mAh की बैटरी है, वहीं बाकी की स्पेसिफिकेशंस सामान्य हैं. यह हैंडसेट इस रिटेलर द्वारा TA-1035 मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है जो डुअल-सिम कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा. यह स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा. 

Nokia 2 को पहले GeekBench लिस्टिंग में देखा गया था, जहाँ पता चलता है कि यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट और 1GB रैम से लैस होगा. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन 8GB या 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है और यह 5 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसे Lumia 620 की तरह डिज़ाइन दिया जा सकता है. 

HMD Global के सभी Nokia ब्रांडेड फोंस की तरह Nokia 2 भी एंड्राइड 7.0 पर चल सकता है. यह स्मार्टफोन ऑन-स्क्रीन एंड्राइड बटन्स के साथ आ सकता है. अभी इस फोन की उपलबध्ता या प्री-ऑर्डर के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह फोन जल्द से जल्द अगले महीने तक सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.  

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :