Nokia 2 और Nokia 9 का डिज़ाइन हुआ लीक, होगा अगले महीने तक लॉन्च
Nokia 2 स्मार्टफोन HMD Global की लाइनअप का एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत Rs 8,000 होगी. Nokia 9 एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो Samsung Galaxy Note 8 और LG V30 को टक्कर देगा.
HMD Global के अगले दो स्मार्टफोंस Nokia 2 और Nokia 9 की तस्वीरें इन्टरनेट पर लीक हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि HMD Global इन फोंस को अपने लाइनअप में जल्द शामिल करेगा जिसमें, Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 और Nokia 8 शामिल हैं. वैसे तो Nokia 9 और Nokia 2 के बारे में पहले भी कुछ लीक्स आए हैं, लेकिन यह ज़्यादा विश्वसनीय है.
Baidu पर Nokiapoweruser द्वारा देखी गई एक तस्वीर में आने वाले Nokia 2 के साथ Nokia 9 के रियर डिज़ाइन का पता चलता है. Nokia 9 कंपनी का अगला फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है जो 3D ग्लास बैक के साथ आएगा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा. इस लीक हुई तस्वीर में Zeiss लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा दिखाई देता है और साथ ही इसके रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस फोन का डुअल रियर कैमरा सेटअप Nokia 8 से ज़्यादा इम्प्रूव्ड होगा.
Nokia 9 में पतले बेज़ेल्स और टॉप डिज़ाइन दिया गया है और इसमें OLED डिस्प्ले मौजूद है. कहा जा रहा है यह फोन 6GB और 8GB रैम के वेरिएंट में आएगा और इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा. यह फ्लैगशिप डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस तथा आईरिस स्कैनर के साथ आ सकता है. Nokia 9 की कीमत लगभग €749 (लगभग Rs 57,500) हो सकती है.
Nokia 2 स्मार्टफोन HMD Global के एंड्राइड स्मार्टफोन लाइनअप का अगला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा. इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई होगी और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 212 मोबाइल चिपसेट, 1GB रैम तथा 16GB स्टोरेज से लैस होगा और साथ ही यह डिवाइस डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.
एंट्री लेवेल Nokia 2 Finnish कंपनी HMD Global का पहला ऐसा डिवाइस होगा जो ऑन-स्क्रीन एंड्राइड नेविगेशन बटन के साथ आएगा. Nokia 2 के आधिकारिक रेंडर Evan Blass द्वारा शेयर किए गए थे और यह फ़ोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. Nokiapoweruser का कहना है कि Nokia 2 सितम्बर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो जाएगा और इसकी कीमत Rs 7,999 रहेगी.