digit zero1 awards

Nokia 150 Dual SIM भारत में हुआ उपलब्ध, कीमत Rs 1,950

Nokia 150 Dual SIM भारत में हुआ उपलब्ध, कीमत Rs 1,950
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन को सबसे पहले दिसम्बर में पेश किया गया था.

Nokia 150 Dual SIM फीचर फ़ोन, जिसे सबसे पहले दिसम्बर में पेश किया गया था. अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस अमेज़न से Rs. 1950 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. हालाँकि इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

Nokia 150 सिंगल सिम को पिछले साल पेश किया गया था, वैसे भारत में अभी तो Nokia 150 Dual SIM ही उपलब्ध हुआ है.

Nokia 150 Dual SIM में पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है, जो स्क्रैच-रेसिस्टेंट है. Nokia 150 Dual SIM एक फीचर फ़ोन है और इसमें 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है. इसमें VGA रेजोल्यूशन वाला कैमरा मौजूद है, जिसके साथ LED फ़्लैश दी गई है. इसमें 1020mAh की बैटरी भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटों का बैक देता है. यह 25 दिन का स्टैंडबाई टाइम देता है. इसमें माइक्रो-USB चार्जिंग मौजूद है. इसमें LED टोर्चलाइट भी दी गई है. यह नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है.

Nokia 150 Dual SIM में माइक्रो USB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0, FM रेडियो और MP3 प्लेयर मौजूद है. इस फ़ोन में कुछ गेम्स प्री-लोडेड मिलते हैं. इसका वजन 81.0 ग्राम है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo