HMD Global ने हाल ही में अपने लाइनअप में दो नए फीचर फोंस को लॉन्च किया है।
Nokia 130 Music एक शक्तिशाली लाउडस्पीकर और MP3 प्लेयर से लैस है।
Nokia 150 एलिगेंट डिजाइन और रॉबस्ट बिल्ट के साथ आता है।
Nokia फोंस पेश करने वाली HMD Global कंपनी ने हाल ही में अपने लाइनअप में दो नए फीचर फोंस को लॉन्च किया है। इन फोंस में Nokia 130 Music और Nokia 150 शामिल हैं। ये डिवाइसेज अच्छा स्पीकर, सॉलिड बिल्ड और लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोंस 3000 रुपए की रेंज के अंदर आते हैं। आइए इनकी कुछ जरूरी डिटेल्स देखते हैं।
Nokia 130 Music एक शक्तिशाली लाउडस्पीकर और MP3 प्लेयर से लैस है। यह आपके म्यूज़िक और FM रेडियो को स्टोर करने के लिए 32GB तक माइक्रो SD कार्ड्स को सपोर्ट करता है और साथ ही इसके लिए वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड्स ऑफर करता है।
Nokia 130 Music में 2.4-इंच की डिस्प्ले और यूजर-फ्रेंडली कीपैड दिया गया है। यह फोन ड्यूल-बैंड GSM 900 / 1800 नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट की बड़ी खसियतों में से एक इसकी अपग्रेडेड 1450 mAh की बैटरी है जो 34 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है।
अब बात करें Nokia 150 की तो यह एलिगेंट डिजाइन और रॉबस्ट बिल्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें फ्लैश समेत एक VGA रियर कैमरा भी मिल रहा है आगे की तरफ 2.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है। आप इसके लाउड स्पीकर्स और MP3 प्लेयर को 30 घंटों तक के म्यूज़िक प्लेबैक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो Nokia 130 Music तीन कलर ऑप्शंस में आता है जिनमें डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड शामिल हैं। यह भारत में रिटेल स्टोर्स, नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन पार्टनर स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके डार्क ब्लू और पर्पल वेरिएंट्स को आप 1849 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि लाइट गोल्ड वेरिएंट 1949 रुपए में आया है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।