दिवाली से पहले Nokia का धमाका! कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ फोन लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

Updated on 29-Oct-2024

Nokia फैन्स के लिए खुशखबरी है. HMD Global ने दिवाली से पहले Nokia 110 4G (2024) फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये फीचर फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. यह फोन उनलोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है जो अपने लिए एक सिंपल फोन बिना किसी ज्यादा तामझाम के खोज रहे थे.

Nokia 110 4G पुराने फोन की याद दिलाता है लेकिन इसमें कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं. चलिए आप इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में बताते हैं. सबसे पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात कर लेते हैं.

Nokia 110 4G (2024) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 110 4G के साथ आपको 2-इंच की TFT LCD स्क्रीन देखने को मिलती है. इसमें 128MB RAM और 64MB स्टोरेज भी दिया है जो इस फोन के लिए काफी है. फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. ये स्पेसिफिकेशन्स दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में कम लग सकते हैं लेकिन बेसिक कामों के लिए ये परफैक्ट फीचर्स हैं.

बेसिक काम यानी कि कॉल, टेक्स्ट और म्यूजिक सुनने जैसे कामों के लिए Nokia 110 4G एक परफैक्ट मोबाइल ऑप्शन है. इसके साथ कंपनी ने रिमूवल 1,000mAh की बैटरी दी है. इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह काफी लंबे समय तक यूजर का साथ निभाती है.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा

इसमें चार्जिंग के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है. जिस वजह से स्टैंडर्ड डिवाइस से यह मैच करता है. फोन में 4G नेटवर्क पर HD वॉयस क्वालिटी का सपोर्ट दिया गया है. इससे कॉल के दौरान आप क्लियर ऑडियो सुन सकते हैं.

Nokia 110 4G (2024) में कॉल और टेक्स्ट मैसेज के अलावा आपको कैमरा, टॉर्च, एफएम रेडियो और क्लासिक Snake गेम देखने को मिल जाएगा. इसका बड़ा कीपैड आसानी से ऑपरेट करने में मदद करता है. नैनो पैटर्न वाला सेरेमिक कोटिंग इसके स्टाइल को और भी बढ़ा देता है.

क्या है कीमत?

Nokia 110 4G (2024) की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. हालांकि, माना जा रहा है इसकी कीमत 2500 रुपये से कम रह सकती है. इसकी वजह है इसका पिछला मॉडल भारत में 2499 रुपये में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: खतरे में लाखों Samsung फोन! भारत सरकार की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :