Home » News » Mobile Phones » Nokia 1 के बारे में सामने आया पहला खुलासा, नोकिया का अब तक का सबसे सस्ता एंड्राइड फ़ोन
Nokia 1 के बारे में सामने आया पहला खुलासा, नोकिया का अब तक का सबसे सस्ता एंड्राइड फ़ोन
By
Kulveer Sharma |
Updated on 10-Jan-2018
HIGHLIGHTS
Nokia 1 में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज को भी दिया जा सकता है.
उम्मीद है कि Nokia 1 के बारे में पहला खुलासा सामने आया है. यह स्मार्टफ़ोन HMD ग्लोबल के लाइनअप में से सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन हो सकता है. Nokia 1 की कीमत $95/€80 होने की उम्मीद है.
उम्मीद कर रहे हैं कि, Nokia 1 एंड्राइड गो फ़ोन मार्च में लॉन्च हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, Nokia 1 में भी Nokia 2 की तरह ही 720 पिक्सल की IPS डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
साथ ही Nokia 1 में 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज को भी दिया जा सकता है. यह मेटल फ्रेम के साथ पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आएगा.
साथ ही पता चला है कि, Nokia 1 एंड्राइड गो पर काम करेगा जो मोबाइल ओएस का लाइट वर्जन है, जिसे कम पॉवरफुल डिवाइसेस के लिए बनाया गया है. वहीँ Nokia 2 फुल एंड्राइड पर काम करता है.