नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने
इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.
अगर हाल ही में सामने आई अफवाहों को सही माने तो, नए नेक्सस डिवाइसेस का निर्माण HTC कर रही है और इनका कॉडनाम मर्लिन और सैलफिश है. मर्लिन तो पहले ही Geekbench पर लिस्ट हो चुका है और इसके स्पेक्स भी सामने आये हैं. अब सैलफिश के स्पेक्स सामने आये हैं. इसे GFXBench पर लिस्ट किया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
इसे भी देखें: वनप्लस बना रही है वनप्लस 3 का मिनी वर्जन?
इसे भी देखें: LeEco ने भारत में लॉन्च किये अपने तीन नए 4K UHD टीवी, कीमत Rs. 59,790 से शुरू