HTC नेक्सस Sailfish नई तस्वीरों में आया सामने
इन दोनों के नाम जो आतंरिक सूत्रों से सामने आये हैं वह हैं- Marlin और Sailfish.
हम पहले से ही जानते हैं कि HTC इस साल अपने दो नए नेक्सस डिवाइस बनाने वाला है. इन दोनों के नाम जो आतंरिक सूत्रों से सामने आये हैं वह हैं- Marlin और Sailfish. इन दोनों ही स्मार्टफोंस का डिजाईन एक जैसा होने वाला है. पर इनकी स्क्रीन अलग अलग होने वाली हैं. इसके साथ ही आप यहाँ जान सकते हैं कि ये दोनों ही स्मार्टफोंस कैसे दिखते हैं.
वैसे तो इन स्मार्टफोंस को लेकर पहले भी कुछ तसवीरें सामने आई हैं लेकिन यहाँ आप इनकी नई तस्वीरों को देख सकते हैं जिन्हें हाल ही में ऑनलाइन देखा गया है. इन स्मार्टफोंस को यहाँ आप हर एंगल से देख सकते हैं.
The 2016 HTC Nexus looks like a cross between the Nexus 4 & iPhone with glass and fingerprint scanner on the back. pic.twitter.com/7pm9fhszki
— nexus (@usbfl) August 14, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
कहा जा रहा है कि स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले होगी. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. साथ ही इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है. फ़ोन में आपको 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन में आपको 2770mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile