अब नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन के 32 GB वेरिएंट की कीमत 33,800 रुपए कर दी गई है. हालांकि, थर्ड-पार्टी स्टोर्स में यह स्मार्टफ़ोन पहले से ही इससे कम कीमत पर उपलब्ध है.
गूगल ने अपने स्मार्टफ़ोन नेक्सस 6 की कीमत में कटौती की है. अब नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन के 32 GB वेरिएंट की कीमत 33,800 रुपए कर दी गई है. नेक्सस 6 के 64 GB वाले हैंडसेट की कीमत 37,600 रुपए कर दी गई है. हालांकि, थर्ड-पार्टी स्टोर्स में यह स्मार्टफ़ोन पहले से ही इससे कम कीमत पर उपलब्ध है.
आपको बता दें कि, कल ही गूगल ने एलजी और हुवावे के साथ मिलकर दो नए फ्लैगशिप स्नार्टफोन्स नेक्सस 5X और नेक्सस 6P को लॉन्च किया है. गूगल ऑनलाइन स्टोर के अनुसार, नेक्सस 5X (16 GB) की कीमत 31,900 रुपए से शुरू होगी, वहीँ, नेक्सस 6P (32 GB) स्मार्टफ़ोन की कीमत 33,800 रुपए से शुरू होगी.
अगर बात करें, नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह स्मार्टफ़ोन 2.7 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 क्वाड कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. साथ ही इसमें Adreno 420 GPU भी मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2 मैमोरी वेरिएंट्स (32/64 GB) मिलते हैं. हैडसेट मिडनाइट ब्लू और क्लाउड व्हाइट कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3220mAh की बैटरी दी गई है, जो 330 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 24 घंटों का टॉकटाइम देती है.