नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफ़ोन की बुकिंग शुरू, अब नहीं रहेगी स्टोरेज की समस्या

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

रॉबिन को कंपनी ने आम यूज़र को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है. नेक्स्टबिट क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस समस्या का हल करेगा. नेक्स्टबिट का रोबिन एक ऐसा स्मार्टफ़ोन है जो आपकी स्टोरेज की समस्या को जड़ से ख़त्म कर देगा. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के यूजर्स के लिए 100GB का बॉक्स दे रही है.

भारत के साथ ही अन्य देशों में भी नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफ़ोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है. इसे किकस्टार्टर कैंपेन के लिए जरिए बेचा जा रहा है. रॉबिन को कंपनी ने आम यूज़र को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है. नेक्स्टबिट क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस समस्या का हल करेगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 399 डॉलर (लगभग Rs. 26,000) से शुरू होगी और इसे भारत में मंगाने के लिए अतिरिक्त 70 डॉलर (लगभग Rs. 4,600) देने पड़ेंगे.

आपको बता दें की इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि कंपनी सभी रॉबिन यूज़र को 100 जीबी का प्राइवेट स्टोरेज बॉक्स देगी. जब भी रॉबिन स्मार्टफोन चार्ज़र और वाई-फाई नेटवर्क के कनेक्टेड होगा तो डिवाइस आपके लोकल डेटा को क्लाउड पर स्टोर कर देगा. इस तरह से स्मार्टफोन की लोकल स्टोरेज में इजाफा हो जाएगा.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो स्मार्टफ़ोन में, 5.2-इंच की फुल HD 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. जिसे एक फंकी प्लास्टिक बॉडी में लगाया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो रंगों में आसानी से मिल जाएगा- मिंट और मिडनाइट. नेक्स्टबिट का यह रोबिन स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम के हेक्सा-कोर स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज आपको मिल रही है साथ ही इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन सिंगल सिम के साथ ही आया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2680mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ, 3G, वाई-फाई और अन्य सभी ऑप्शन्स मौजूद हैं.

गौरतलब हो कि, नेक्स्टबिट रॉबिन को कंपनी किकस्टार्टर प्रोग्राम के तहत पेश किया था. इसके लिए कंपनी ने 500,000 डॉलर (करीब 3.26 करोड़ रुपये) का फंडिंग गोल रखा था जिसे मार्केट से जबरदस्त समर्थन मिला. कंपनी ने ने 1,362,344 डॉलर (करीब 8.9 करोड़ रुपये) की फंडिंग पाई.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :