digit zero1 awards

Nextbit Robin Ember अब हुआ भारत में उपलब्ध

Nextbit Robin Ember अब हुआ भारत में उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Nextbit Robin Ember स्मार्टफ़ोन को भारत में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से Rs. 19,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

उम्मीद के अनुसार Nextbit ने भारतीय बाज़ार में Robin Ember स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. Nextbit Robin Ember स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Rs. 19,999 की कीमत में उपलब्ध हो गया है. इस वर्जन में पीछे की तरफ ब्लैक बैक दी गई है साथ ही रेड रंग का भी बेहद ही बढ़िया इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में, 5.2-इंच की फुल HD 1080×1920 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. जिसे एक फंकी प्लास्टिक बॉडी में लगाया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो रंगों में आसानी से मिल जाएगा- मिंट और मिडनाइट. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन सिंगल सिम के साथ ही आया है.

नेक्स्टबिट रोबिन स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम के हेक्सा-कोर स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज आपको मिल रही है. साथ ही इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ, 3G, वाई-फाई और अन्य सभी ऑप्शन्स मौजूद हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर चलता है लेकिन किस वर्ज़न पर इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2680mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.

इसे भी देखें: iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

इसे भी देखें: क्या शाओमी ने Jawbone के स्पीकर के डिज़ाइन को किया कॉपी?

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo