भारत में कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाने के चक्कर में है. हालांकि यह इतना आसान नहीं लगता है.
दुनिया का पहला “क्लाउड फर्स्ट” एंड्राइड स्मार्टफ़ोन, नेक्स्टबिट रोबिन जल्द ही भारत में भी अपने कदम रखने वाला है. कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह मई 2016 में भारत में कदम रखेगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 400 डॉलर यानी Rs. 28,000 हो सकती है, यूएस में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत इतनी ही है. इसके अलावा भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. इस कंपनी का निर्माण उन दो लोगों ने किया है जो इस कंपनी की शुरुआत से पहले गूगल की एंड्राइड टीम ने काम करते थे, यानी Tim Moss और Mike Chan.
हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स जरुर सामने आ चुके हैं जैसे इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले और 3GB की रैम होने वाली है. और इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसमें क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल. तो अगर आपको फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है तो भी चिंता की बात नहीं है आप अपने डाटा को क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं और किसी भी समय अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह क्लाउड भारतीय यूजर्स के लिए एक समस्या हो सकता है. क्योंकि उन्हें बढ़िया कनेक्टिविटी शायद नहीं मिलने वाली है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलने वाला है.