6GB रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस नया ZTE नूबिया स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च
इस नए फ़ोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया जायेगा. इस फ़ोन में 6GB की रैम भी मौजूद हो सकती है.
ZTE का नूबिया लाइन-अप अपने डिज़ाइन के लिए लोकप्रिय है. साथ ही यह दमदार चिपसेट के साथ भी आता है. Nubia Z17 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.
अब माना जा रहा है कि, कंपनी अपने एक नया फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है. फ़िलहाल इसे Nubia NX606J के नाम से जाना जा रहा है. इस फ़ोन को एनटूटू पर देखा गया है.
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स
अब एक नए लीक में NX606J के बारे में कुछ जानकारी सामने आयी है. इस नए फ़ोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ पेश किया जायेगा. इस फ़ोन में 6GB की रैम भी मौजूद हो सकती है.
इसके अलावा यह फ़ोन एक FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160 X 1080 पिक्सल होने की उम्मीद है. यह एंड्राइड ओरिया के साथ पेश किया जायेगा.
फ़िलहाल इस फ़ोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है. उम्मीद करते हैं कि इस फ़ोन के बारे में जल्द ही बहुत सी जानकारी सामने आएगी.